NEET-UG मामले पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने फिर से NEET-UG 2024 काउंसलिंग की प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नोटिस जारी किया. सुप्रीम कोर्ट ने नई याचिकाओं को लंबित याचिकाओं के साथ टैग कर दिया और उन्हें 8 जुलाई को सुनवाई के लिए आगे बढ़ाया है.
'NEET परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी.' NEET विवाद पर जारी जारी बवाल के बीच ये बड़ा बयान दिया है केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने. गुरुवार को NEET विवाद पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'विद्यार्थियों का हित हमारी प्राथमिकता है. इससे किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा. हम NEET एग्जाम मामले में हाई लेवल कमेटी बना रहे हैं, जो पूरे केस की जांच करेगी. जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कोई भी गुनहगार नहीं बचेगा. NEET परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी.'