Supreme Court: चेन्नई में वकीलों के एक समूह ने मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) के जज के रूप में वकील लक्ष्मण चंद्रा विक्टोरिया गौरी (Laxman Chandra Victoria Gauri) की पदोन्नति के लिए कॉलेजियम की सिफारिश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ (Chief Justice DY Chandrachud) अगले सोमवार को इस मामले पर सुनवाई करेंगे.
वकीलों ने पूर्व में अल्पसंख्यकों के खिलाफ गौरी के कथित बयानों का हवाला दिया और दावा किया कि गौरी की पदोन्नति न्यायपालिका की आजादी को नुकसान पहुंचाएगी. दरअसल वरिष्ठ वकील विक्टोरिया गौरी BJP की महिला मोर्चा की महासचिव (General Secretary of BJP's Mahila Morcha) भी रह चुकी हैं, वकीलों को इस बात से भी आपत्ति है.
यह भी पढ़ें: Supreme Court Collegium: सुप्रीम कोर्ट को मिले 5 नए जज, कॉलेजियम की सिफारिश पर केंद्र की मुहर