Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की शिंदे सरकार (Shinde Goverment) के लिए फिलहाल सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से राहत भरी खबर सामने आई है. दरअसल, शिंदे गुट के 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल कोई फैसला नहीं सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को बड़ी बेंच के पास भेजने का फैसला किया है.
शिंद गुट को एक झटका
हालांकि सुनवाई को दौरान कोर्ट की संवैधानिक बेंच ने शिंद गुट को एक झटका भी दिया. कोर्ट ने कहा कि स्पीकर ने चीफ व्हिप की जांच सही से नहीं की. बेंच ने यहां तक कहा कि चीफ व्हिप की जांच करके फेसला लेना चाहिए था. गौर करने वाली बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान तत्कालीन राज्यपाल की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. कोर्ट ने कहा है कि पार्टी