Supreme Court on Kejriwal: लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. देश की टॉप कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को शराब नीति के कथित घोटाला मामले में अंतरिम जमानत दे दी है.
इससे पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान देश के टॉप कोर्ट ने केजरीवाल के पक्ष में फैसला सुनाया है. हालांकि कोर्ट ने अंतरिम जमानत देते हुए कुछ शर्तें भी लगाई हैं.