सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सोमवार को तीन हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों को सुप्रीम कोर्ट में प्रमोट करने की सिफारिश की है जिसमें दिल्ली, राजस्थान और गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश शामिल हैं.
दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा, राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह और गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संदीप मेहता के नामों की सिफारिश की गई है.
बता दें कि टॉप कोर्ट के जजों के स्वीकृत पदों में फिलहाल तीन खाली हैं.
कॉलेजियम की बात करें तो इसमें चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत के नाम हैं.
Delhi Air Pollution: दिल्लीवासी जहरीली हवा में सांस लेने को मजूबर, AQIका 'गंभीर' श्रेणी बरकरार