सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर AAP सरकार को फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रदूषण मामले में सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा.
टॉप कोर्ट ने कहा कि, दिल्ली-पंजाब में एक ही सरकार है फिर भी पराली जलाने पर रोक क्यों नहीं लग रही. अदालत ने कहा कि पराली जलाना हर हाल में रुकना चाहिए और इस पर राजनीतिक दोषारोपण का खेल बंद होना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि आज ही पराली जलाना रोकिए, इंतजार नहीं कर सकते वरना हम अपना बुलडोजर चला देंगे. कोर्ट ने कहा कि हमने अपना बुलडोजर शुरू किया तो फिर हम रुकेंगे नहीं.
इस संबंध में कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा कि वो क्या कर रही है...पराली जलाना राजनीतिक मामला नहीं हैं और प्रदूषण का मुद्दा तुरंत सुलझाना चाहिए.
ये भी देखें: दिल्लीवासी जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर, AQI का 'गंभीर' श्रेणी बरकरार