दिल्ली जल संकट पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. वॉटर क्राइसिस पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई और कई सवाल किए. अदालत ने दिल्ली सरकार पर नाराजगी जाहिर करते हुए पूछा, "शहर में टैंकर माफिया के खिलाफ क्या कदम उठाए गए हैं और यदि गर्मियों में जल संकट बार-बार होने वाली समस्या है तो पानी की बर्बादी रोकने के लिए आपने क्या उपाय किए हैं."
एपेक्स कोर्ट ने कहा, जल संकट से लोग परेशान हैं, हम हर समाचार चैनल पर इसके दृश्य देख रहे हैं. यदि आप टैंकर माफिया से नहीं निपट सकते तो हम दिल्ली पुलिस से कार्रवाई करने को कहेंगे." वहीं अदालत ने दिल्ली सरकार को पानी की बर्बादी रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया.