बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले पर बड़ी अपडेट सामने आई है.मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में बंगाल सरकार के शिक्षक भर्ती मामले की सुनवाई हुई जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार सीबीआई की जांच जारी रहेगी. लेकिन सीबीआई कोई दंडात्मक कार्रवाई फिलहाल नहीं करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले आदेश के तहत सशर्त अंतरिम संरक्षण जारी रखा है. इस मामले में अगली सुनवाई 16 जुलाई को होगी.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विद्यालयों में की गई 25 हजार से अधिक भर्तियों को रद्द करने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर उच्चतम न्यायालय द्वारा रोक लगाए जाने का मंगलवार को स्वागत किया.
ये भी पढ़े- Haryana: नायब सैनी सरकार संकट में, 3 निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापस लिया, कांग्रेस को देंगे समर्थन
उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत में न्याय मिलने के बाद वह ‘बहुत खुश और मानसिक तौर पर राहत महसूस कर रही हैं.’’उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें राज्य के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) द्वारा की गई 25,753 शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की नियुक्ति को अमान्य कर दिया गया था.