दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) की याचिका पर देश की सबसे बड़ी अदालत 15 अप्रैल को सुनवाई करेगा.बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ वाली अर्जी पर अर्जेंट/तत्काल सुनवाई करने से मना कर दिया है. दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की अपील पर सुप्रीम कोर्ट तत्काल सुनवाई के लिए कोई विशेष पीठ का गठन नहीं करेगा. अब सीएम केजरीवाल की अर्जी पर सोमवार यानि 15 अप्रैल को सुनवाई होगी.