सुरेखा यादव (Surekha yadav) ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express train) को चलाकर देश की पहली महिला लोको पायलट (Loco Pilot) बनने का टैग हासिल किया है. सुरेखा ने CSMT मुंबई से लेकर सोलापुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाया और इतिहास रच दिया. सुरेखा ने कहा कि मेरी पहली नियुक्ति 1989 में हुई थी और अब मेरी अपॉइन्टमेंट वंदे भारत एक्सप्रेस में है.
अपनी इस उपलब्धि के लिए सुरेखा यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का आभार जताया है. सुरेखा ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस को मुंबई लाने के लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी को थैंक्स कहती हूं.