तिहाड़ में जेल प्रशासन (Tihar Jail Search) ने खूनी साजिश को बेनकाब कर दिया है. जेल प्रशासन ने बताया कि 9 मार्च को शाम 6:40 बजे जेल नंबर-3 में कैदियों (prisoner) के पास से कर्मचारियों ने प्रतिबंधित सामग्री बरामद की है. एक कैदी के पास से एक पैकेट बरामद हुआ, जिसमें 23 सर्जिकल ब्लेड, दो टच स्क्रीन वाले मोबाइल फोन, एक सिम कार्ड, ड्रग्स और अन्य प्रतिबंधित सामान मिला था.
वहीं जेल प्रशासन अब ये पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि कैदी के पास यह सामान कहां से आया और किसके लिए भिजवाया गया था. बता दें कि तिहाड़ में कई बड़े लोग इस वक्त कैद में हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा की बड़ी चुनौती है.
यहां भी क्लिक करें: Manish Sisodia in ED Remand: 17 मार्च तक ED की रिमांड में रहेंगे मनीष सिसोदिया, 21 को CBI जमानत पर सुनवाई