Surgical Strike: पाकिस्तान में 2016 में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत की कुछ विपक्षी नेताओं की मांग के बीच सेना के एक अधिकारी ने जवाब दिया है. थलसेना की पूर्वी कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल आर पी कालिता (Lt Gen RP Kalita, GOC-in-C, Eastern Army Command) ने कहा कि किसी भी अभियान को अंजाम देते समय सेना कभी भी कोई सबूत रखने के बारे में नहीं सोचती. उन्होंने कहा कि देश भारतीय बलों (Indian forces) पर भरोसा करता है.
दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Senior Congress leader Digvijay Singh) ने हाल में जम्मू में राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान सीमा पार सैन्य अभियान पर संदेह व्यक्त किया था. उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार सर्जिकल स्ट्राइक और कई लोगों को मारने की बात करती है, लेकिन इसका कोई सबूत नहीं है. वे झूठ का पुलिंदा दिखाकर शासन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Digvijaya Singh: कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने फिर उठाए सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल, बोले- प्रमाण नहीं