Mosque Survey Demand: देशभर में चल रहे मंदिर-मस्जिद विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट (Petition in Supreme court) में एक जनहित याचिका दायर की गई है. इस याचिका में मांग की गई है कि वो देश की 100 से अधिक प्राचीन और प्रमुख मस्जिदों की भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग यानी ASI के द्वारा एक गोपनीय सर्वे कराने का निर्देश दे. वकील शुभम अवस्थी और सप्त ऋषि मिश्रा की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि किसी निष्कर्ष तक पहुंचने तक इन पुरानी मस्जिदों में फिलहाल वुजू तालाब के इस्तेमाल पर भी रोक रहे. वुजू के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए. वुजू नमाज (Namaz) से पहले की जाने वाली प्रक्रिया है. जिसमें शरीर के बाहरी अंगों को पाक-साफ किया जाता है.
याचिका में कहा गया है कि ज्ञानवापी परिसर (Gyanvapi Masjid) में एक तालाब में शिवलिंग (Shivling) मिला है. इस तालाब का इस्तेमाल मुस्लिम समुदाय के लोग वुजू के लिए करते थे. यह हिंदू धर्म और देवताओं में आस्था रखने वाले असंख्य श्रद्धालुओं की भावनाओं का अपमान है. याचिका में आशंका जाहिर की गई है कि ऐसा दूसरी मस्जिदों में भी हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि इन सभी जगहों का गोपनीय सर्वे हो.
यह भी पढ़ें: Gyanvapi में शिवलिंग है या फव्वारा? 30 मई को सामने आएगा सच, Video बयां करेगी हकीकत
इसी याचिका में आगे कहा गया कि मध्यकालीन युग में मुस्लिम आक्रमणकारियों ने कई हिंदू, जैन, सिख और बौद्ध मंदिरों को अपवित्र कर दिया था. साथ ही इन्हें तोड़कर मस्जिदें बना दी गईं थीं.