साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण लग चुका है. यह ग्रहण भारतीय समय के अनुसार, 2 बजकर 29 मिनट से शुरू हो गया और खत्म होने का समय अरब सागर में शाम 6 बजकर 20 मिनट है. यूरोप, उत्तरी अफ्रीका और एशिया के कुछ हिस्सों में सबसे पहले सूर्य ग्रहण लगा. उसके बाद धीरे-धीरे भारत की ओर बढ़ा. भारत में सूर्य ग्रहण नई दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई, उज्जैन, वाराणसी, मथुरा में दिखाई देगा. हालांकि पूर्वी भारत में सूर्य ग्रहण को नहीं देखा जाएगा.