Surya Grahan 2022: दुनिया के अगल-अलग हिस्सों में मंगलवार को साल 2022 का आखिर सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) देखा गया. खगोल विज्ञान प्रेमियों ने चंद्रमा द्वारा सूर्य के प्रकाश दायरे को ढक देने के इस आकाशीय नजारे को टकटकी लगा कर बड़ी रुचि के साथ देखा. इस साल का आखिरी सूर्यग्रहण आइसलैंड से 2 बजकर 29 मिनट पर शुरू हुआ था. भारत में ग्रहण शाम 4 बजकर 29 मिनट से शुरू हुआ है और शाम 6 बजकर 9 मिनट पर खत्म हो गया.
आप तस्वीरों के जरिए देखिए...भारत के अलग-अलग शहरों के नजारे. सबसे पहली तस्वीर अमृतसर (Amritsar) की है. कहा जा रहा है कि भारत में यहीं सबसे पहले सूर्य ग्रहण देखा गया. दूसरी तस्वीर श्रीनगर (Srinagar) की है. यहां भी लोगों के अंदर सूर्य ग्रहण को लेकर काफी उत्सुकता थी. तीसरी तस्वीर दिल्ली की है. वैज्ञानिकों के अनुसार दिल्ली में इस ग्रहण का बहुत ज्यादा असर देखने को नहीं मिला. चौथी और आखिर तस्वीर गोरखपुर की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने मंगलवार शाम तारामंडल स्थित वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला पहुंचकर आंशिक सूर्यग्रहण का नजारा देखा. टेलिस्कोप और विशेष चश्मे से खगोलीय घटना का अवलोकन करने के साथ ही उन्होंने वैज्ञानिकों से ग्रहण की आवृत्ति, समय और ग्रहों को लेकर जानकारी ली.
यह भी पढ़ें: Cancer risk from shampoos: शैम्पू से कैंसर का खतरा! Unilever ने बाजार से वापस मंगाए कई प्रोडक्ट्स
सूर्य ग्रहण का असर देश के कई शहरों में दिखाई दिया. सूर्य ग्रहण के कारण देश के कई हिस्सों में अंधेरा छाया रहा. वहीं कई लोग अपने घरों में पूजा पाठ करते रहे, तो कई लोग डुबकी लगाते दिखे. सूर्य ग्रहण पर कुरुक्षेत्र में स्नान करने की परंपरा है. मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के समय ब्रह्मसरोवर और सन्निहित सरोवर में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है.
यह भी पढ़ें: Hamirpur News : खेत मे काम कर रही महिलाओं के साथ छेड़खानी, महिलाओं ने युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा