Surya Grahan 2024: 8 अप्रैल को साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण लगा, लेकिन इसका असर भारत में नहीं था. इसका असर विदेशों में था. ग्रहण की एंट्री सबसे पहले मैक्सिको के 603 किलोमीटर में फैले इस्ला सोकोरो आईलैंड में हुई. वहां पूरी तरह अंधेरा छा गया. मैक्सिको में ग्रहण देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जुटी थी. इसके बाद साल का पहला सूर्य ग्रहण अमेरिका होते हुए कनाडा भी पहुंचा. वहीं, 54 देशों में आंशिक सूर्य ग्रहण दिखा. ऐसा दुर्लभ सूर्य ग्रहण 54 साल पहले 1970 में लगा था. नासा ने इस ग्रहण की तस्वीरें शेयर की हैं.
पश्चिमी यूरोप, पैसिफिक, अटलांकिक, आर्कटिक, मध्य अमेरिका, दक्षिण अमेरिका के उत्तरी भागों इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र और आयरलैंड में सूर्य ग्रहण का आंशिक असर दिखा.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर कैंपेन वीडियो शेयर की है. इसमें वो खुद को ग्रहण के तौर पर दिखा रहे हैं.
भारतीय समयानुसार, 8 अप्रैल को रात 9 बजकर 12 मिनट पर सूर्य ग्रहण शुरू हुआ था. सूर्य ग्रहण का समापन रात 2 बजकर 22 मिनट पर हुआ.
बता दें कि जब सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है तो सूर्य ग्रहण लग जाता है. सूर्य ग्रहण लगते समय जो भी जगह बीच में आते हैं, वहां पर सूर्य ग्रहण दिखाई देता है.
इसे भी पढ़ें- Solar Eclipse: आज लगेगा सबसे लंबा सूर्य ग्रहण, इन देशों में छा जाएगा अंधेरा