Sushant Singh Rajput Case: एक्टर सुंशात सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत (Death) को करीब ढाई साल हो गए है. लेकिन अब इस मामले में एक शख्स ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. सुशांत की मौत के बाद उन्हें पोस्टमार्टम(PostMortem) के लिए कूपर अस्पताल(Hospital) में भर्ती कराया गया था. उस वक्त सुशांत सिंह के पोस्टमार्टम रूम में मौजूद शवगृह सेवक रूपकुमार शाह ने बड़ा खुलासा किया है. टीवी9 मराठी से बात करते हुए रूपकुमार शाह ने कहा, "जब सुशांत का निधन हुआ तो पांच शव पोस्टमार्टम के लिए लाए गए थे. हमें बताया गया था कि इसमें कोई वीआईपी बॉडी है, लेकिन पहले इसका पता नहीं चला."
ये भी पढ़ें-Tunisha Death Case: एक्ट्रेस की मां का वीडियो हो रहा वायरल, शीजान को बताया मौत का जिम्मेदार
सुशांत की बॉडी देखने के बाद मैंने सीनियर्स से कहा कि मुझे लगता है कि यह सुसाइड नहीं मर्डर है. इसलिए हमें उसी तरह से काम करना चाहिए. लेकिन मुझे कहा गया कि आप अपना काम करिए और मैं अपना काम करता हूं. मेरा काम था बॉडी को कट करना और सिलना वो काम मैंने किया. उन्होंने आगे कहा कि जब शरीर से कपड़े उतारे गए तो शरीर पर पिटाई के निशान थे. गले पर दो-तीन जगह चोट के निशान थे. ऐसा लग रहा था कि मारने से हाथ-पैर टूट गए हों. शरीर पर चोट के गहरे निशान थे. वीडियो शूट होना था, लेकिन हुआ या नही. सीनियर्स को भी फोटो पर ही काम करने को कहा गया. इसलिए हमने इस पर काम किया.
ये भी पढ़ें-Tunisha Death Case update: तुनिशा मौत मामले में 'लव जिहाद' का कोई एंगल नहीं, ब्रेकअप सुसाइड की वजह