एक्टर सुंशात सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) की मौत के करीब ढ़ाई साल बाद एक शख्स ने चौंकाने वाला दावा किया है. पोस्टमार्टम रुम (Post Mortem Room) में मौजूद शवगृह सेवक रूपकुमार शाह(, Rupkumar Shah) ने दावा किया सुशांत की हत्या(Murdered) हुई थी. रूपकुमार शाह ने कहा कि अभी मेरा नवंबर में रिटायरमेंट हैं और जो बड़े साहब है, उनके बारे में बाहर बताना जरूरी था. मैं सरकारी नौकर हूं. गरीब आदमी हूं. मेरी भी जान को खतरा है. सारी बॉडी मेरे सामने से गई थी और मैं उस समय कुछ भी करता तो मेरी जान को खतरा था.
ये भी पढ़ें-Sushant Singh Rajput Case: 'सुंशात की मौत सुसाइड नहीं, हत्या थी', पोस्टमार्टम रूम में मौजूद शख्स का दावा
उन्होंने आगे कहा कि अभी मुझे लगता है कि सुशांत सिंह मेरे सामने आते हैं और मुझे इंसाफ(Justice)दिलाने को कहते हैं. मेरी जान को खतरा है. मैं चाहता हूं कोई बड़ा आदमी मेरी रखवाली करे. मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि जो मैंने बोला सही है और जो मर गया है उसे इंसाफ मिले. बता दें कि 14 जून 2020 को सुशांत ने फांसी लगाकर सुसाइड की थी. इसके बाद से लगातार उनकी मौत को लेकर सवाल उठते रहते हैं. हालांकि एम्स ने उनके सुसाइड करने की पुष्टि की थी.
ये भी पढ़ें-Tunisha Death Case: एक्ट्रेस की मां का वीडियो हो रहा वायरल, शीजान को बताया मौत का जिम्मेदार