सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस(Sushant Singh Rajput Suicide Case) एक बार फिर से चर्चा में है. कूपर हॉस्टपिटल में काम करने वाले एक शख्स ने दावा किया है कि सुशांत सिंह की हत्या(Murder) की गई थी. वहीं सुशांत केस में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे(Aditya Thackeray) पर बड़े आरोप लग रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Tunisha Death Case update: तुनिशा मौत मामले में 'लव जिहाद' का कोई एंगल नहीं, ब्रेकअप सुसाइड की वजह
शिदें गुट के एक सदस्य सरनाइक ने गुरुवार को पूछा था कि सुशांत सिंह की मौत में आदित्य की क्या भूमिका है.? इससे पहले एकनाथ गुट के सांसद राहुल शेवाले ने आरोप लगाया कि सुशांत सिंह की मौत के वक्त उसकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती( Rhea Chakraborty) को ‘AU’ अक्षरों से शुरू होने वाले नाम के शख्स ने 44 बार फोन किया. उन्होंने इस केस में आदित्य ठाकरे की भूमिका की जांच करने की मांग की थी.
ये भी पढ़ें-Sushant Singh Suicide Case: सुशांत की मौत पर पोस्टमार्टम रूम में मौजूद शख्स ने हत्या का किया दावा, VIDEO
टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सासंद शेवाले ने लोकसभा में सुशांत सिंह की मौत का मुद्दा उठाया था. वहीं बीजेपी और शिंदे गुट ने गुरुवार को विधानभवन परिसर में बैनर लेकर प्रदर्शन किया.