सुष्मिता सेन और ललित मोदी की शादी की खबरों ने गुरुवार शाम को मीडिया जगत में तूफान ला दिया. हालांकि बाद में कहानी में ट्विस्ट आ गया. दरअसल, IPL के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने गुरुवार शाम करीब 6 बजे ट्वीटर पर अपनी शादी पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन से होने का संकेत दिया .उन्होंने ट्वीट कर सुष्मिता को बेटर हाफ बताया. इसके बाद मीडिया में खबर चली कि दोनों ने शादी कर ली है. लेकिन इसके ठीक आधे घंटे बाद ललित मोदी ने शादी की ख़बरों पर ट्विटर पर ही सफ़ाई दी. उन्होंने लिखा, “हमारी शादी नहीं हुई है, सिर्फ एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. शादी भी जल्द होगी.”
ये भी पढ़ें| VIDEO: Boxing मैच के दौरान खिलाड़ी LIVE मौत, दिल दहला देगा वीडियो
बता दें कि ललित मोदी ने अपने पहले ट्वीट में सुष्मिता का ट्विटर अकाउंट गलत टैग किया था. उन्होंने इसमें @sushmitasen47 लिखा, जबकि वास्तव में सुष्मिता का ट्विटर अकाउंट @thesushmitasen है.
आइए अब जरा ये भी जान लीजिए कि सुष्मिता सेन, ललित मोदी से पहले कई लोगों को डेट कर चुकी हैं-