मणिपुर में संदिग्ध उग्रवादियों ने बाप-बेटे समेत चार लोगों की हत्या कर दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुकी उग्रवादियों ने एक पिता और उसके बेटे सहित चार ग्रामीणों की हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
जलावन इकट्ठा करने गए थे ग्रामीण
इंफाल में एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि, बिष्णुपुर जिले के अकासोई गांव के चार ग्रामीण बुधवार को चुराचांदपुर जिले के नजदीकी जंगली इलाकों में जलावन इकट्ठा करने गए थे और इसी दौरान उनका अपहरण कर उग्रवादियों ने हत्या कर दी.
पुलिस ने बरामद किए मृतकों के शव
खबर के मुताबिक पुलिस ने बिष्णुपुर जिले के कुंबी से मृतकों के शव बरामद किए हैं. बताया गया कि ग्रामीणों ने विभिन्न कुकी संगठनों द्वारा चलाए जा रहे सोशल मीडिया नेटवर्कों पर चारों के शवों को देखा जिसके बाद उन्होंन पुलिस को इसकी सूचना दी. हत्या के आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. चारों मृतकों के नाम इबोम्चा सिंह, आनंद सिंह, रोमेन सिंह और दारा सिंह हैं.
केंद्रीय बलों की मदद लेगी पुलिस
पुलिस इस मामले की जांच के लिए केंद्रीय बलों की मदद लेगी. अधिकारियों के मुताबिक, उग्रवादियों ने बिष्णुपुर जिले के हाओतक गांव में गोलीबारी और बमबमारी की. बताया गया कि इस हमले के बाद 100 से अधिक महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सुरक्षित स्थानों की ओर कूच कर गए.
ये भी पढ़ें । Swachh Survekshan Awards: दिल्ली का दिखा दम, स्वच्छता सर्वेक्षण में मिला ये स्थान