Delhi News: दिल्ली के करोल बाग में एक फॉर्च्यूनर कार ने एक के बाद एक कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. तेज रफ्तार की इस कार की जद में एक स्कूटी भी आ गया. इस स्कूटी सवार व्यक्ति को ये कार कई सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गई. ये पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इस फुटेज में आप देख सकते हैं कि कैसे फॉर्च्यूनर कार का चालक बेपरवाह होकर गाड़ी चला रहा है. इस दौरान वो कई गाड़ियों को टक्कर मार देता है. सोमवार शाम की ये घटना है. पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.
Noida news: सेक्टर-21 में निर्माणाधीन दीवार गिरने से 4 की मौत, डीएम ने दिये जांच के आदेश
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार एक बाइक को टक्कर मारता है इसके बाद तो तीन चार वाहनों से उसकी टक्कर होती है. आपको बता दें कि हाल ही में ऐसा ही एक वाक्या दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर देखने को मिला था जब एक एसयूवी कार की एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई थी जिसमें 4 लोग घायल हो गये थे.