Swachh Survekshan 2022: स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) ने एक बार फिर से परचम लहरा दिया है. इंदौर (Indore) ने लगातार छठी बार भारत के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीता. जबकि सूरत पहला और नवी मुंबई (Navi mumbai) तीसरे स्थान पर रहा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी विजेताओं शहरों को बधाई देते हुए इंदौर मॉडल पूरे देश में लागू करने की जरूरत बताई. केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर ने यह स्थान देश की एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में पाया है.
वहीं राज्यों की श्रेणी में मध्य प्रदेश ने पहला स्थान हासिल किया है, इसके बाद छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र (Chhattisgarh and Maharashtra) का स्थान है. वहीं त्रिपुरा ने 100 से कम शहरी स्थानीय निकायों वाले राज्यों में शीर्ष स्थान हासिल किया है.
यह भी पढ़ें: Ghaziabad: अचानक से टूटा ब्रेक डांस झूला, वायरल हुआ खौफनाक Video
एक लाख से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में महाराष्ट्र का पंचगनी पहले स्थान पर है, उसके बाद छत्तीसगढ़ का पाटन और महाराष्ट्र का करहड़ है.
एक लाख से अधिक आबादी वाले स्वच्छ गंगा शहर के लिए हरिद्वार को पहला स्थान हासिल हुआ, वहीं इसके बाद वाराणसी और ऋषिकेश का नंबर आता है. एक लाख से कम आबादी वाले गंगा के किनारे बसे शहरों में बिजनौर पहले स्थान पर रहा.
यह भी पढ़ें: LPG Price: त्योहारों पर लोगों को मिली राहत ,सस्ता हुआ गैस सिलेंडर