Swaminarayan Akshardham Temple: देश की राजधानी दिल्ली में बना स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर वास्तुकला का एक चमत्कार है, जो भारत की हजारों सालों की सांस्कृतिक विरासत को दिखाता है. इस भव्य मंदिर का निर्माण होने में करीब 5 साल का वक्त लगा था और 6 नवंबर, 2005 को इसका उद्घाटन किया गया. यमुना नदी के किनारे बना ये खूबसूरत मंदिर विश्व पर्यटन के लिहाज से खास है. लाखों की संख्या में रोज यहां पर्यटक आकर मंदिर के दर्शन करते हैं.
ये मंदिर भगवान स्वामीनारायण को समर्पित है. भगवान स्वामीनारायण (1781- 1830) को हिंदू धर्म के अवतार, देवता और महान संत के रूप में माना जाता है. अक्षरधाम दो शब्दों से बना है. 'अक्षर' जिसका मतलब अनन्त से है और 'धाम' जिसका अर्थ निवास है. इस तरह अक्षरधाम मंदिर का मतलब है परमात्मा या शाश्वत का निवास.
यहां भी क्लिक करें: Rishi Sunak Akshardham: ऋषि सुनक ने अक्षरधाम मंदिर में आरती में लिया हिस्सा, देखें तस्वीरें
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शिखर सम्मेलन के दौरान अक्षरधाम मंदिर जाकर पूजा की, जिसके बाद से फिर एक बार इस भव्य मंदिर की चर्चा होने लगी है. ऋषि सुनक ने मंदिर के गर्भ गृह में दर्शन किया, आरती में हिस्सा लिया और प्रभु को दंडवत प्रणाम भी किया. इसके अलावा ब्रिटिश पीएम ने माथे पर तिलक लगाने के बाद मंदिर प्रांगण में अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई, उनकी पत्नी इंडियन ड्रेस सूट सलवार में नज़र आयीं. इसके अलावा उन्होंने वहां मौजूद संतों का आशीर्वाद लेने के बाद संतों के साथ तस्वीर भी ली.
बता दें कि ऋषि सुनक ने कहा कि 'मुझे जब भी मौका मिलेगा तो मैं आता रहूंगा. मुख्य मंदिर में उन्होंने अपना समय बिताया. उन्होंने मंदिर के बाहर जूते उतारे और नंगे पैर गए आगे. आपको बता दें ऋषि सुनक ने भारत आने पर कहा था कि, 'आई एम प्राउड हिन्दू'.