AAP सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई मारपीट का एक वीडियो सोशल वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आप सांसद स्वति मालीवाल चिल्लाती हुई सुनी जा सकती हैं.
इससे पहले 13 मई को आमआदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वति मालीवाल ने दिल्ली सीएम आवास से दिल्ली पुलिस को फोन कॉल कर अपने साथ मारपीट की घटना की जानकारी दी थी.
हालांकि इसके तीन दिन बात 16 मई को देर शाम उन्होंने दिल्ली पुलिस को इस बाबत लिखित शिकायत दी है. जिसके बाद अरविंद केजरीवाल के पीए विभव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है.