Swati Maliwal Assault Case: बिभव कुमार की मुश्किलें फिर से बढ़ गई हैं. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मामले में मंगलवार को बिभव कुमार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
दरअसल, उनकी न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही थी. कोर्ट ने 24 जून को बिभव कुमार को चार दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था. आज तीन दिन की हिरासत और बढ़ा दी गई.
सोमवार को तीस हजारी कोर्ट ने बिभव कुमार की जमानत याचिका खारिज कर इस केस में उन्हें झटका दे चुकी है.
आपको बता दें कि आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि सीएम केजरीवाल के आवास पर बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की. शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने 18 मई को बिभव को गिरफ्तार किया था.
इसे भी पढ़ें- Porsche Case: ड्राइवर के अपहरण केस में नाबालिग के पिता पुलिस हिरासत में, दादा की भी रिमांड बढ़ी