Swati Maliwal Assault Case: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के सहयोगी बिभव कुमार (Bibhav Kumar) को तीस हजारी कोर्ट ने चार दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है. कोर्ट के इस फैसले के बाद बिभव कुमार को अब 28 मई तक हिरासत में रहना होगा.
सीएम आवास पर स्वाति मालीवार के साथ मारपीट का आरोप
बिभव कुमार पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम हाउस में मारपीट करने का आरोप है. यह घटना 13 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर घटी थी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के अलीपुर के फार्महाउस में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद
इससे पहले स्वाति मालीवाल की शिकातय पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 18 मई को बिभव कुमार को गिरफ्तार किया था. कोर्ट के इस फैसले के बाद बिभव कुमार को अब 28 मई तक हिरासत में रहना होगा.