दिल्ली के मुख्ममंत्री अरविंद केजरीवाल माता-पिता के साथ दिल्ली पुलिस का इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एक पोस्ट कर तस्वीर शेयर की है. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतज़ार कर रहा हूँ, कल पुलिस ने फ़ोन करके मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए टाइम माँगा था. लेकिन वो आएंगे या नहीं - इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी.
बता दें कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल के साथ 13 मई को मारपीट की गई थी. जिसके खिलाफ उन्होंने दिल्ली पुलिस में लिखित शिकायत दी थी. जिसके आधार पर अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. इसी सिलसिले में दिल्ली पुलिस मौके पर मौजूद रहे अरविंद केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ करना चाह रही है.