स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में तीस हजारी कोर्ट ने बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ा दी है. बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था. आपको बता दें कि बिभव को 18 मई को गिरफ्तार किया गया था.
बता दें कि 13 मई को दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थीं. आरोप है कि वहां सीएम आवास के ड्राइंगरूम में मुख्यमंत्री के निजी सचिव बिभव कुमार ने न सिर्फ स्वाति के साथ मारपीट की बल्कि उनके साथ बदसलूकी भी की, जिसके बाद बिभव को 18 मई को गिरफ्तार किया गया था.
इसे भी पढ़ें- 'Paani Satyagraha': आतिशी के अनशन का दूसरा दिन बोलीं 'हक का पानी मिलने तक जारी रहेगा ये अनशन'