AAP सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में दिल्ली पुलिस की एक टीम CM अरविंद केजरीवाल के PA विभव कुमार के आवास पर पहुंची. बता दें कि AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर हमले के संबंध में कल FIR दर्ज की गई थी जिसमें विभव कुमार का नाम है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक दिल्ली पुलिस की टीम विभव कुमार के दिल्ली जल बोर्ड आवास से परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलने के बाद वापस लौट आई.
वहीं स्वाति मालीवाल अपने साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार द्वारा की गई कथित बदसलूकी के मामले में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को तीस हजारी कोर्ट पहुंचीं. अधिकारियों ने बताया कि मालीवाल दिल्ली पुलिस की एक टीम के साथ सुबह करीब 11 बजे अपने आवास से निकलीं. मालीवाल सोमवार सुबह यहां सिविल लाइन्स थाने में पहुंची थीं और उन्होंने आरोप लगाया था कि केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर उनके साथ मारपीट की थी. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की और बिभव कुमार को आरोपी बनाया.
Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर भी घिरेंगे CM केजरीवाल? जानें क्या बोलीं NCW चीफ