कहते है ज़ज्बा हो तो उम्र आड़े नहीं आती. इस कहावत को एक 70 साल की दादी(dadi) ने सच कर दिखाया है. हरिद्वार(Haridwar) के हरकी पैड़ी(Har Ki Pauri) से एक ऐसा वीडियो सामने आया. जिसमे गंगा स्नान करने के लिए एक 70 साल की बुजुर्ग महिला पुल की रेलिंग के पार कर बिना किसी डर के उफनती छलांग(jump Ganga River) लगाती हैं. देखते ही देखते वो तैरकर नदी के किनारे पहुंच जाती हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद बाद सोशल मीडिया पर लोग दादी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेें:Helicopter Emergency Landing: अरब सागर में बड़ा हादसा, हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
वीडियो में दिख रही बुजुर्ग हरियाणा के जींद की रहने वाली है. बुजुर्ग महिला की हिम्मत को देखकर कई वहां मौजूद श्रद्धालु दंग रह गए. दादी के हैरतअंगेज कारनामे का वहां मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बना दिया और सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया.