देश में कोरोना के बढ़ते केसों के बीच केरल, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में स्वाइन फ्लू से लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है. देश भर के कई राज्यों में स्वाइन फ्लू के केस मिलने से दहशत हैं. मरीजों में कोरोना के जैसे ही लक्षण देखने को मिल रहे हैं, जो कि खतरनाक संकेत हैं. कोरोना की तरह इसमें भी निमोनिया, सांस लेने में तकलीफ और ऑक्सीजन की कमी देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें:Kanpur violence: UP पुलिस ने 40 उपद्रवियों की तस्वीरें की जारी, किया ये बड़ा ऐलान
मघ्य प्रदेश के इंदौर में 3 लोग और ओडिशा में 2 लोग H1N1 से संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि स्वाइन फ्लू एक बेहद तेजी से फैलने वाली संक्रामक बीमारी है. ये सुअरों से फैलने वाली बीमारी है. केरल में एक लड़की की मौत स्वाइन फ्लू से हो गई है. वहीं राजस्थान में बीते 2 दिन में 90 से ज्यादा मामले सामने आए है. जिनमें से 2 लोगों की मौत हो गई है. यूपी में भी स्वाइन फ्लू से एक मौत हो चुकी है. गर्मी के मौसम में स्वाइन फ्लू के अटैक का खतरा बढ़ जाता है. कोरोना की तरह ये भी आपके फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है. ऐसे में जिनकी इम्युनिटी कमजोर हैं. ऐसे लोगों को इस बीमारी से ज्यादा खतरा होता है.