दिल्ली बीजेपी (Delhi BJP) के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tejinder Pal Singh Bagga) को पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने उनके घर से गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. बग्गा के खिलाफ बीते 4 अप्रैल को FIR दर्ज हुई है. पंजाब पुलिस ने उनके खिलाफ भड़काऊ बयान देने, शत्रुता को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी के आरोप को लेकर मामला दर्ज किया था. बग्गा, फिल्म कश्मीर फाइल्स (Kashmir Files) पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बयान को लेकर उन पर हमलावर रहे हैं. BJP के दूसरे नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके दावा किया है कि बग्गा को गिरफ्तार करने पंजाब पुलिस के करीब 50 जवान आए थे.
तेजिंदर बग्गा पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था. आम आदमी पार्टी के नेता सनी सिंह ने बीते 4 अप्रैल को पंजाब के मोहाली में उनकी शिकायत की थी. इसके बाद पंजाब पुलिस की टीम दिल्ली भी आई थी, लेकिन उसे बग्गा नहीं मिले. हालांकि इसके बाद बग्गा का जवाब आया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि पंजाब पुलिस ने उन्हें मामले की कोई सूचना नहीं दी थी. वो लखनऊ में बैठे हुए थे.
इससे पहले पंजाब पुलिस ने पूर्व AAP नेता और कवि कुमार विश्वास के घर पर बीते 20 अप्रैल को दबिश दी थी. कुमार विश्वास ने खुद इसकी जानकारी दी थी. उनके अलावा फिलहाल कांग्रेस नेता और पूर्व में आम आदमी पार्टी में रही अलका लांबा के घर भी पंजाब पुलिस पहुंच चुकी है.