Tajinder Bagga arrested: अक्सर अपने भाषणों में भड़काऊ बयान देने वाले दिल्ली BJP के नेता तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली, हरियाणा और पंजाब की पुलिस (Delhi, Haryana and Punjab Police) चोर-पुलिस का गेम खेल रही हैं. शुक्रवार सुबह पंजाब पुलिस बग्गा को गिरफ्तार कर मोहाली (Mohali) ले जा रही थी, इसी बीच पंजाब पुलिस पर दिल्ली में अपहरण (Kidnapping) की FIR भी दर्ज हो गई है. इसके बाद इस केस में उस समय नया मोड़ आया जब बग्गा को पंजाब ले जा रहे काफिले को हरियाणा में रोक दिया गया. हरियाणा पुलिस ने कहा कि दिल्ली पुलिस के कहने पर गाड़ी रोकी गई. दरअसल तेजिंदर सिंह बग्गा के पिता ने दिल्ली के जनकपुरी थाने में पंजाब पुलिस के खिलाफ FIR दर्ज कराई.
वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण पर हमला करने वाले तेजिंदर बग्गा को लेकर अब बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने सामने हैं. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने तजिंदर सिंह बग्गा की गिरफ्तारी को अंसवैधानिक बताया. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने बग्गा के पिता के साथ भी मारपीट की. बग्गा कोई आतंकवादी नहीं हैं जो उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया.
यह भी पढ़ें: Tajinder Bagga Arrested : BJP नेता तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस घर से उठा ले गई
वहीं आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि तजिंदर सिंह बग्गा के ट्वीट पंजाब में हिंसा भड़काने वाले थे. उन्होंने दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस पर तजिंदर पाल सिंह बग्गा को बचाने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं, उन्होंने बगैर नाम लिए तजिंदर बग्गा को गुंडा करार दिया है.