ऐसी कई मूर्तियां हैं जो दुनिया भर में मशहूर हैं क्योंकि उनकी ऊंचाई हैरान करने वाली है. दुनिया की सभी बड़ी मूर्तियों का निर्माण इतिहास के महान लोगों के सम्मान में किया गया है. इन हस्तियों को आज भी याद किया जाता है. एक वक्त था जब इस लिस्ट में भारत का नाम नहीं था लेकिन अब लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का जिक्र सबसे पहले होता है. ये प्रतिमा इतनी बड़ी हैं कि इन्हें देखने के लिए हर दिन हजारों लोग आते हैं और इन्हें दुनिया का अजूबा कहा जाता है.
दुनियां की 5 सबसे ऊंची मूर्तियां
1- स्टैचू ऑफ यूनिटी, भारत
दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा
182 मीटर ऊंची सरदार पटेल की मूर्ति
गुजरात के केवड़िया में नर्मदा के तट पर
31 अक्टूबर 2018 को उद्घाटन किया गया
लोहे और तांबे से निर्मित 1700 टन की मूर्ति
2- स्प्रिंग टेंपल बुद्धा, चीन
दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची प्रतिमा
128 मीटर ऊंची भगवान बुद्ध की मूर्ति
हेनान प्रांत में तियनरुई गर्म झरने के पास
तांबे से निर्मित प्रतिमा पर 3.75 अरब रुपए खर्च
3- लेक्युन सेक्या, म्यांमार
दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची प्रतिमा
115.8 मीटर ऊंची गौतम बुद्ध की प्रतिमा
मोन्वया जिले के खतकान तुंग गांव में मौजूद
40 फीट ऊंचे सिंघासन पर टिकी हुई
Chhath Puja: छठ पूजा का आज तीसरा दिन, डूबते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य
4- उशिकु दाईबुत्सु, जापान
दुनिया की चौथी सबसे ऊंची प्रतिमा
100.58 मीटर ऊंची बुद्ध की प्रतिमा
1993 से 2002 तक सबसे ऊंची मूर्ति
5- सेंदई दाईकैनन, जापान
दुनिया की पांचवीं सबसे ऊंची प्रतिमा
100 मीटर ऊंची प्रतिमा पहाड़ी पर स्थित
बौद्ध बोधिसत्व को दर्शाती हुई प्रतिमा