मिलनाडु के तंजावुर जिले के एक मंदिर में जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. यहां करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग गंभीर रुप से घायल हैं. हादसा मंदिर में रथ जुलूस निकालने के दौरान हुआ.
पुलिस के मुताबिक जुलूस के दौरान एक कार जब पीछे हो रही थी तभी वो बिजली के एक खंभे से टक्कर हो गई. जिससे तार टूट गया और देखते ही देखते कई लोट करंट की चपेट में आ गए. मौके पर ही 11 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
94वां अप्पर गुरुपूजा उत्सव मन रहा था
बताया जा रहा है कि, मंदिर में 94वां अप्पर गुरुपूजा उत्सव का कार्यक्रम हो रहा था. इस उत्सव में शामिल होने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु जुटे थे. सड़कों पर पारंपरिक रथ यात्रा के दौरान ये हादसा हुआ है. पुलिस के मुताबिक, मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल हैं.