Tamil Nadu News: तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके (DMK) के विधायक आई करुणानिधि के बेटे और बहू को घरेलू सहायिका के उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. अब अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने उलुंदुरपेट सरकारी अस्पताल में घरेलू सहायिका से पूछताछ के बाद एंटो मथिवनन और उनकी पत्नी मार्लिना को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने कहा, ''जांच के दौरान, 18 वर्षीय घरेलू सहायिका ने बताया कि वह तिरुवन्मियूर के एक अपार्टमेंट में काम करती थी जहां दंपति ने उसके साथ मारपीट की.''
पुलिस ने शुक्रवार को डीएमके विधायक आई करुणानिधि के पुत्र मथिवनन और उनकी पत्नी मार्लिना के खिलाफ अनुसूचित जाति की घरेलू सहायिका के साथ मारपीट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी. अपने बेटे और बहू के खिलाफ आरोप के सामने आते ही करुणानिधि ने इस मामले से खुद को अलग कर लिया था. उन्होंने कहा था कि वह और उनका बेटा अलग-अलग रहते हैं तथा उन्हें इस आरोप के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
Bihar: 'जो नहीं आए हैं उनसे पूछिए', तेजस्वी यादव के राजभवन न आने पर बोले CM नीतीश कुमार