तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम (Ma Subramanian) ने उत्तर भारतीय छात्रों (North Indian Students) को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर भारतीय छात्र राज्य में कोरोना (Corona) फैला रहे हैं. सुब्रमण्यम ने कहा कि केलमबक्कम वीआईटी कॉलेज और सत्यसाई कॉलेज के छात्र हॉस्टल और क्लास में कोविड-19 पॉजिटिव हुए हैं. कुछ उत्तर भारतीय राज्यों में, कोविड के मामले अभी भी बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें| Palak Muchhal को आई KK की याद, कहा- उनके निधन से सदमे में हूं
स्वास्थ्य मंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है जब देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,745 नए मामले सामने आए हैं. तमिलनाडु में कोरोना के मामलों की बात की जाए तो वहां मंगलवार को 98 नए केस दर्ज किए गए हैं. दिल्ली को छोड़कर ज्यादातर उत्तर भारतीय राज्यों में सौ से ज्यादा नए मामले सामने नहीं आ रहे हैं.
ऐसे में उनके बयान पर सवाल उठ रहे हैं. बता दें हाल ही में तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री ने भी उत्तर भारतीयों को लेकर विवादित बयान दिया था. पोनमुडी ने 13 मई को कहा था कि हिंदी बोलने वाले पानीपुरी बेचते हैं.