Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले में कई वाहनों की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए हैं. दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट पर वायरल रहा है. इसमें एक तेज रफ्तार ट्रक दूसरे ट्रक से टकराता हुआ दिख रहा है. वीडियो में यह भी दिखता है कि जिस ट्रक को टक्कर मारी गई वह अनियंत्रित होकर दूसरे ट्रक से टकरा गया और दोनों वाहनों के बीच फंस गया.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रभावित परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की और कहा कि मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
बता दें कि दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव अभियान तेजी से शुरू किया गया और अन्य आपातकालीन सेवाएं सहायता के लिए घटनास्थल पर पहुंचीं.
Karnataka: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, ये पूर्व CM हुए BJP में शामिल