Tamil Nadu News: तमिलनाडु के विजिलेंस डिपार्टमेंट ने एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानि ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी को कथित तौर पर 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक विजिलेंस और एंटी करप्शन की मदुरै ब्रांच ने 1 दिसंबर की मध्यरात्रि को डिंडीगुल-मदुरै हाईवे पर ईडी के अधिकारी अंकित तिवारी को पकड़ लिया.
रिपोर्ट के मुताबिक अंकित तिवारी पहले गुजरात और मध्य प्रदेश में काम कर चुके हैं. तिवारी को कथित तौर पर तब पकड़ा गया जब रिश्वत की पेशकश करने वाले व्यक्ति ने विजिलेंस अधिकारियों को सतर्क कर दिया.
बता दें कि यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई जब ईडी सक्रिय रूप से तमिलनाडु के मंत्रियों और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ मामलों की जांच कर रही है.