ये ड्रोन... न तो बम बरसाने के लिए है, न जासूसी के लिए, न डिलीवरी के लिए और न ही किसी वीडियो शूट के लिए.... ग्रेटर चेन्नै कॉरपोरेशन (Greater chennaicorporation) के अफसरों ने मच्छरों और लार्वा को खत्म करने के लिए ड्रोन से छिड़काव की मुहिम शुरू की है.
ड्रोन तालाबों पर, नालियों पर और गंदगी के ढेर पर छिड़काव के लिए लगाए गए हैं. ड्रोन के सामने आए वीडियो ने हर किसी का ध्यान खींचा है. मौजूदा वक्त में, ड्रोन (Drone) कुल मिलाकर 248 किमी की दूरी नाप रहे हैं. एक बार मच्छर पर ऐंटीलार्वा तेल का छिड़काव किया जाता है, तो लगभग 100% लार्वा और प्यूपा मर जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Kashmir Files पर सरकारें मेहरबान, MP में तो पुलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्टी !