Tamilnadu News: तमिलनाडु में 'दही' (dahi) और 'कर्ड' (curd) को लेकर सियासी संग्राम शुरू होता दिखाई दे रहा है. मुख्यमंत्री स्टालिन (MK Stalin) ने भी इस मुद्दे पर हिंदी थोपे जाने के आरोप लगाए हैं. खास बात यह है कि उनकी बात को बीजेपी (bjp) का भी समर्थन मिल रहा है. दरअसल, पिछले दिनों फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) ने पैकेट पर 'कर्ड' की जगह 'दही' लिखने के निर्देश जारी किये थे.
ऐसे में यहां के लोकल दूध उत्पादक विरोध पर उत्तर आए हैं. उन्होंने FSSAI को खत लिखकर स्थानीय भाषा का इस्तेमाल किये जाने की मांग की है. इसके पीछे उनका तर्क है कि कर्ड जेनेरिक टर्म है, जिसका इस्तेमाल किसी भी भाषा में किया जा सकता है जबकि, 'दही' एक खास प्रोडक्ट होता है, जो स्वाद में कर्ड से अलग होता है.