तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में जहरीली और अवैध शराब पीने से 25 लोगों की मौत की खबर है जबकि कई अन्यों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने बताया कि कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कल्लाकुरिची सरकारी मेडिकल कॉलेज से एक वीडियो भी सामने आया है.
इस घटना पर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "कल्लाकुरिची में मिलावटी शराब पीने से लोगों की मौत की खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी था. इस मामले में अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है. जनता ऐसे अपराध में शामिल लोगों की सूचना देगी तो त्वरित कार्रवाई की जाएगी. समाज को बर्बाद करने वाले ऐसे अपराधों को सख्ती से दबाया जाएगा."
Delhi Heatwave: दिल्ली में 48 घंटों में 50 शव बरामद, भीषण गर्मी का कहर जारी