Poisonous Liquor: तमिलनाडु में अवैध शराब कांड पर DMK नेता लगातार सफाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में DMK नेता टी. के. एस. एलंगोवन ने कहा, "यह पूरे देश में हो रहा है. लोगों ने इसकी कम लागत के कारण इसे चुना. 2022 में गुजरात में अवैध शराब पीने से 43 लोगों की मौत हो गई. ऐसा यूपी, बिहार और राजस्थान में भी हुआ है. यह सिर्फ तमिलनाडु तक सीमित नहीं है."
ये भी पढ़ें: Rishi Sunak: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के घर में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश! चार लोग गिरफ्तार
DMK नेता टी. के. एस. एलंगोवन ने कहा, "तमिलनाडु में अवैध शराब कांड पर लोगों को अपनी मानसिकता बदलने और यह समझने की जरूरत है कि मरने के बाद परिवार को ही तकलीफ होती है... सीएम ने दोषियों को सजा दिलाने के लिए सभी कदम उठाए हैं. अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच चल रही है. पुलिस अधिकारियों का तबादला और निलंबन किया गया."