एग्जिट पोल में भले ही मोदी सरकार हैट्रिक लगाती हुई दिख रही हो, लेकिन कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने तो इन दावों को एक सिरे से ही खारिज कर दिया और INDIA गठबंधन की जीत का भरोसा जताया है. दरअसल, सोनिया गांधी तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एम. करुणानिधि को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने पहुंची थीं और इसी दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने ये बयान दिया.
सोनिया समेत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी तमिलनाडु के पूर्व CM दिवंगत एम. करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी और कहा, "तमिलनाडु के एक महान नेता - जिन्होंने तमिल लोगों की संस्कृति, भाषा की रक्षा की. आज यहां आना सम्मान की बात है."
इसे भी पढ़ें- Amul Milk Price Hike: अमूल दूध पीने के लिए अब ज्यादा पैसे देगा इंडिया, जानें कितना बढ़ा दाम