राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने तमिलनाडु के 10 जगहों पर हिज्ब-उत-तहरीर केस के सिलसिले में रविवार की सुबह रेड की है. सूत्रों के मुताबिक, अभी भी छापेमारी चल रही है. बता दें कि हिज्ब उत-तहरीर अंतर्राष्ट्रीय इस्लामी संगठन है. इसके छह सदस्यों को पिछले महीने मई में गिरफ्तार किया गया था. इन पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों जैसे चुनाव और लोकतंत्र के खिलाफ दुष्प्रचार के आरोप हैं.
इससे पहले NIA ने 2021 में तमिलनाडु में कई जगहों पर तलाशी के बाद एक व्यक्ति को मदुरै के हिज्ब-उत-तहरीर केस में गिरफ्तार किया था. इस मामले में तमिलनाडु के मदुरै शहर के थिडीर नगर पुलिस स्टेशन में IPC की विभिन्न धाराओं और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 13(1)(बी) के तहत केस दर्ज किया गया था.
इसे भी पढ़ें- UP Weather: यूपी में आसमान से बरसी राहत, इन 58 जिलों में भी बरसात का अलर्ट