प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान कर रहे हैं, जहां स्वामी विवेकानंद ने ध्यान किया था. पीएम मोदी एक जून यानी कि शनिवार तक यहां ध्यान करेंगे. शुक्रवार को पीएम मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल पहुंचे थे. हालांकि, विपक्ष पीएम मोदी के ध्यान पर निशाना साध रहा है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने तो पीएम मोदी के ध्यान पर निशाना साधते हुए इसे 'पॉलिटिकल स्टंट' बताया है.
गुरुवार शाम पीएम मोदी यहां धोती और सफेद शॉल पहने मंदिर में प्रार्थना करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने गर्भगृह की परिक्रमा की और पुजारियों ने एक विशेष 'आरती' की और उन्हें मंदिर का 'प्रसाद' दिया जिसमें एक शॉल और मंदिर के पीठासीन देवता की एक फ़्रेमयुक्त तस्वीर शामिल थी.
इसके बाद वह राज्य सरकार द्वारा संचालित शिपिंग कॉर्पोरेशन द्वारा संचालित एक नौका सेवा द्वारा रॉक मेमोरियल पहुंचे और 'ध्यान मंडपम' में अपना ध्यान शुरू कर दिया. ध्यान अभ्यास शुरू करने से पहले, कुछ देर के लिए मोदी मंडपम की ओर जाने वाली सीढ़ियों पर खड़े रहे, जहां से स्मारक को चारों तरफ से घिरे समुद्र का मनमोहक दृश्य दिखाई देता है.
PM Modi: कन्याकुमारी में पूजा के बाद प्रधानमंत्री हुए ध्यान में लीन, देखें तस्वीरें