पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को तमिलनाडु के वेल्लोर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा, '2014 के पहले भारत की इकॉनॉमी बहुत कमजोर थी. देश में सिर्फ स्कैम की खबरें आती थीं. भारत के बारे में बहुत बुरा कहा जाता था. भारत की इकोनॉमी कभी भी फेल हो सकती थी, लेकिन अब वही भारत दुनिया की बड़ी शक्ति के रूप में उभरा है. इसमें तमिलनाडु की बड़ी भूमिका रही है.'
विपक्ष पर तंज कसते हुए पीएम ने कहा, 'DMK और कांग्रेस कभी तमिलनाडु के युवाओं के सपनों पूरा नहीं कर सकते.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, '14 अप्रैल को हमारा नववर्ष आरंभ हो रहा है. मैं आप सब को नववर्ष की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं और मुझे पक्का विश्वास है कि आने वाला वर्ष तमिलनाडु के विकास की यात्रा को और मजबूत बनाएगा और ये चुनाव, उसमें आपका उत्साह उमंग, नई ताकत भर देगा.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''जो लोग दिल्ली में बैठे हैं, उनको शायद पता नहीं चलता होगा कि वेल्लोर की धरती, तमिलनाडु की धरती नया इतिहास बनाने जा रही है. ये आपका प्यार, ये आपका आशीर्वाद, तमिलनाडु के प्रति मेरा जो समर्पण है, उस समर्पण को और अधिक प्रेरणा देते हैं, और अधिक पवित्र बना देते हैं और इसलिए मैं तमिलनाडु के लोगों का जितना अभिनंदन करूं उतना कम है.'