तमिलनाडु में जहीरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. अब मरने वालों की संख्या 53 हो गई है. वहीं 40 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. कल्लाकुरिची जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने इसकी पुष्टि की है. बता दें कि इस मामले की जांच सीबी-सीआईडी कर रही है.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने कहा कि कुल 185 लोगों को चार सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 117 का इलाज चल रहा है. सरकार ने 10 लाख की सहायता राशि देने का एलान किया है.
अवैध शराब विक्रेता के. कन्नुकुट्टी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्री ने सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कल्लकुरिची शराब त्रासदी के पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें दिए जा रहे उपचार के बारे में जानकारी ली.
इसे भी पढ़ें- Noida: भीषण गर्मी के बीच तीन दिन में पोस्टमॉर्टम के लिए लाए गए 75 शव