तमिलनाडु के कल्लाकुरिची शराब मामले के तीन आरोपियों को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और कुड्डालोर जेल ले जाया गया. जिला अदालत के न्यायाधीश श्रीराम ने तीन आरोपियों - गोविंदराज, दामादोरन और विजया - को 5 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा है. बता दें कि तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में जहरीली और अवैध शराब पीने से 47 लोगों की मौत हुई थी जबकि 60 अन्यों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिला कलेक्टर एमएस प्रशांत ने बताया कि कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कल्लाकुरिची सरकारी मेडिकल कॉलेज से एक वीडियो भी सामने आया है.
इस घटना पर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "कल्लाकुरिची में मिलावटी शराब पीने से लोगों की मौत की खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी था. इस मामले में अपराध में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसे रोकने में विफल रहने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की गई है. जनता ऐसे अपराध में शामिल लोगों की सूचना देगी तो त्वरित कार्रवाई की जाएगी. समाज को बर्बाद करने वाले ऐसे अपराधों को सख्ती से दबाया जाएगा."
PM Modi: पीएम मोदी ने श्रीनगर में किया योग, बोले- आज पूरी दुनिया में बढ़ रहा आकर्षण...देखें Video